Posts

Showing posts from June, 2024

पकड़ी फिटर में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति कल सुबह 8 से 1 बजे तक

कौड़ीराम, गोरखपुर। कौड़ीराम सब स्टेशन से पकड़ी फीडर में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत जर्जर तार बदलने के सुबह 8 बजे से लेकर 1 बजे तक ग्राम धौशा से जानीपुर और  सिगाहा ग्राम जो भी गर्म पकड़ी फीडर के अंतर्गत आते है विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अपर अभियंता उपकेंद्र कौड़ीराम से जानकारी प्राप्त हुआ। सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से निवेदन है कि आप लोग इस भीषण गर्मी में सहयोग करने की कृपा करें जिससे कि जर्जर तार बदलकर आप लोगो को सुविधा का लाभ मिले।