पकड़ी फिटर में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति कल सुबह 8 से 1 बजे तक

कौड़ीराम, गोरखपुर। कौड़ीराम सब स्टेशन से पकड़ी फीडर में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत जर्जर तार बदलने के सुबह 8 बजे से लेकर 1 बजे तक ग्राम धौशा से जानीपुर और  सिगाहा ग्राम जो भी गर्म पकड़ी फीडर के अंतर्गत आते है विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अपर अभियंता उपकेंद्र कौड़ीराम से जानकारी प्राप्त हुआ। सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से निवेदन है कि आप लोग इस भीषण गर्मी में सहयोग करने की कृपा करें जिससे कि जर्जर तार बदलकर आप लोगो को सुविधा का लाभ मिले।

Comments

Popular posts from this blog

कौड़ीराम चौराहे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी का भव्य स्वागत

मलौली मंदिर मे नंदी महाराज जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विशाल एवं भंडारे के साथ किया जाएगा

मच्छर के प्रकोप का समाधान नहीं हुआ तो आर पार की लड़ाई - यादवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह