विनय पांडे हत्याकांड में बाढ़ा बुजुर्ग पहुंचेंगे आज धौरहरा ग्राम प्रधान रामेश्वर दुबे

गोला  गोरखपुरI क्यों कतरा रही है पुलिस, बचे आरोपी कब होंगे गिरफ्तार ,गोला क्षेत्र के ग्राम बाढ़ा बुजुर्ग निवासी विनय पांडेय उर्फ दीपक की पुलिस अभिरक्षा में बीते 20 मार्च को हुई मौत के प्रकरण में बचे आरोपी कब होंगे गिरफ्तार , आरोपितों को पुलिस क्यों पकड़ नहीं रही है
यह प्रश्न आज हर जगह उठ रहा है। क्या कारण है कि पुलिस इन बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है? सभी नामजद आरोपी वर्तमान समय में कहां हैं यह भी पुलिस अच्छी तरह जान रही है। उक्त बातें सोशल मीडिया के माध्यम से चिल्लूपार के युवाओं की धड़कन समाजसेवी धौरहरा ग्राम प्रधान रामेश्वर दुबे ने बताया कि 2 अप्रैल मंगलवार को विनय मौत प्रकरण में पीड़ित के घर संवेदना व्यक्त कर अभियुक्तों को गिरफ्तारी की मांग करेंगे I मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे पीड़ित के परिवार से मिलेंगे I

Comments

Popular posts from this blog

कौड़ीराम चौराहे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी का भव्य स्वागत

मलौली मंदिर मे नंदी महाराज जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विशाल एवं भंडारे के साथ किया जाएगा

मच्छर के प्रकोप का समाधान नहीं हुआ तो आर पार की लड़ाई - यादवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह