मोबाइल नेटवर्क एयरटेल बीएसएनएल का कौड़ीराम में 15 दिन से काम नहीं कर रहा है
ब्रेकिंग न्यूज़
15 दिन से कौड़ीराम में मोबाइल नेटवर्क की परेशानियां लगातार बना हुआ है एयरटेल बीएसएनल किसी का भी मोबाइल सेवा नही चल रहा है बैंकों में नेट बैंकिंग की सेवा भी बाधित हो रही है। कौड़ीराम क्षेत्रवासियों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। करीब 50 गांव इससे प्रभावित है।जिओ मोबाइल का नेटवर्क चल रहा था।परंतु वह भी ओवरलोड के नाते सेवाएं बाधित हो गई है जिससे सभी बैंकों की सेवा प्रभावित हो रहा है।
Comments
Post a Comment