Posts

Showing posts from July, 2024

पति की मौत के बाद बड़े बेटे की भी डूबने से हो गयी मौत

भीम दुबे/पुर्वांचल प्रेस  बांसगांव। एक साल पहले बीमारी से हुई पति की मौत के सदमें से पत्नी अभी उबर भी नहीं पाई थी कि वृहस्पतिवार को बरसाती नाले में 16 वर्षीय पुत्र की डूबकर हुई मौत से विधवा पर मानो बिपत्ती का पहाड़ टूट पड़ा। बेसहारा विधवा विंध्यवासिनी को शासन और प्रशासन से आर्थिक मदद की दरकार है।          मालूम हो कि वृहस्पतिवार को बांसगांव थाना क्षेत्र के कुचैटा गांव के समीप बाढ़ के पानी से ऊफान पर बह रहे करमहिया नाले में नहाते समय गांव के ही 11 वीं के छात्र 16 वर्षीय प्रिंस मौर्य की डूबकर मौत हो गयी। प्रिंस की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मां विंध्यवासिनी की चीत्कार से ग्रामीणों में हाहाकार मच गयी। पर सभी लोग विधाता के आगे बेबस और लाचार थे।          बताते चलें कि एक वर्ष पूर्व प्रिंस के पिता कपिल मौर्य 43 वर्ष की उम्र में ही किडनी की बीमारी के शिकार हो गये। उनके इलाज में परिवार आर्थिक रूप से टूट गया। फिर भी कपिल को बचाया न जा सका। कपिल के असमायिक निधन से सदमें की शिकार उनकी विधवा विंध्यवासिनी पर दो बेटों एवं एक बेटी के भरण पोषण औ...

विद्युत उपकेंद्र कौड़ीराम में नवागत जेई अरुण गौतम ने पदभार ग्रहण किया.

Image
कौड़ीराम गोरखपुर। निर्वाण टाइम्स (अजय प्रकाश सिंह)  बता दे की अरुण गौतम मूलतः आगरा जिले के रहने वाले है, इसके पहले ये मझगवां विद्युत उपकेंद्र पर तैनात थे. इन्होने बताया की पदभार ग्रहण करने के बाद वे सबसे पहले बिजली से जुड़ी समस्याएं जैसे कम वोल्टेज का आना पुराने पोल एवं जर्जर तार एवं क्रॉसआरम इत्यादि समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाएगा साथ ही आमजन के सहयोग से पूरे क्षेत्र मे सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की जाएगी |अपने उपभोक्ताओं से उन्होंने आग्रह भी किया की सभी उपभोक्ता अपने बिजली के बिलों को समय से भुगतान करें अगर उपभोक्ता के बिल में कोई भी गड़बड़ी हो तो उसको तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाएगा और उसका पूरा सहयोग किया जाएगा और उन्होंने अंत में कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा की क्षेत्र में सुचार रूप से बिजली आपूर्ति की जाए