विद्युत उपकेंद्र कौड़ीराम में नवागत जेई अरुण गौतम ने पदभार ग्रहण किया.
कौड़ीराम गोरखपुर। निर्वाण टाइम्स (अजय प्रकाश सिंह)
बता दे की अरुण गौतम मूलतः आगरा जिले के रहने वाले है, इसके पहले ये मझगवां विद्युत उपकेंद्र पर तैनात थे. इन्होने बताया की पदभार ग्रहण करने के बाद वे सबसे पहले बिजली से जुड़ी समस्याएं जैसे कम वोल्टेज का आना पुराने पोल एवं जर्जर तार एवं क्रॉसआरम इत्यादि समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाएगा साथ ही आमजन के सहयोग से पूरे क्षेत्र मे सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की जाएगी |अपने उपभोक्ताओं से उन्होंने आग्रह भी किया की सभी उपभोक्ता अपने बिजली के बिलों को समय से भुगतान करें अगर उपभोक्ता के बिल में कोई भी गड़बड़ी हो तो उसको तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाएगा और उसका पूरा सहयोग किया जाएगा और उन्होंने अंत में कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा की क्षेत्र में सुचार रूप से बिजली आपूर्ति की जाए

Comments
Post a Comment