कौड़ीराम में विद्युत बिल जमा की कमी पर नाराजगी
कौड़ीराम: 27 अगस्त 2024 को प्रबन्ध निदेशक महोदय ने गोरखपुर जिले की विद्युत राजस्व वसूली की समीक्षा की। इस समीक्षा में विद्युत वितरण खण्ड कौड़ीराम का राजस्व अत्यंत कम पाए जाने पर उच्चाधिकारियों द्वारा घोर नाराजगी व्यक्त की गई। समीक्षा के अनुसार, बांसगांव तहसील में केवल 5 प्रतिशत उपभोक्ता ही विद्युत बिल जमा कर रहे हैं, जो प्रदेश में न्यूनतम है। इसी प्रकार, गगहा क्षेत्र में 7 प्रतिशत, और सेमरा, नेतवार पट्टी, जिस्तवलिया, पटना, पिड़हनी जैसे अन्य क्षेत्रों में भी 5 प्रतिशत उपभोक्ता ही अपने विद्युत बिल जमा कर रहे हैं। कम राजस्व प्राप्ति के कारण बिजली आपूर्ति की समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। इस संदर्भ में सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने निकटतम विभागीय कैश काउंटर, जन सेवा केंद्र या अन्य माध्यमों से शीघ्रता से अपना विद्युत बिल जमा करें। अधिशासी अभियन्ता