अपने विचारों से कभी समझौता नहीं किया पं. हरिशंकर तिवारी: माता प्रसाद पाण्डेय
गोला गोरखपुरI चिल्लूपार के विकास व यहां के लोगों के हकों की लड़ाई लड़ने वाले पं.हरिशंकर तिवारी सादगी और कर्मठता की मिसाल थे। उन्होंने अपने विचारों से कभी भी समझौता नहीं किया।
सत्ता में आकर उन्होंने चिल्लूपार सहित पूरे प्रदेश के लोगों,किसानों और नौजवानों की भलाई के लिए काम किया। इसीलिए उनके संस्मरण और आदर्श को हम सभी धरोहर के रूप में अपने दिलों में संजोए हुए हैं। यह विचार सोमवार को नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज बड़हलगंज के प्रांगण में आयोजित पण्डित हरिशंकर तिवारी की 88 वीं जयंती समारोह को बतौर अध्यक्ष सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने व्यक्त किया।पण्डित हरिशंकर तिवारी के समकक्ष नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने पण्डित जी के तमाम संस्मरण सुनाते हुए कहा कि हरिशंकर तिवारी ने कभी भी अपने विचारों से समझौता नहीं किया।वे सभी को सम भाव से देखते थे। कभी भी जातीय आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। जुर्म के खिलाफ सदैव खड़े रहे।किन्तु आज की सरकारें जातीय विद्वेष फैला रही हैं। प्रदेश में जातीय खासकर ब्राह्मण उत्पीड़न जोरों पर है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण ही समाज में शांतिपूर्ण क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है लेकिन ब्राह्मण शांत क्यों है? कमर तक पानी में घुसकर जजमान के भलाई की कामना करने वाला समाज आवश्यकता पड़ने पर सबको साथ लेकर क्रान्ति भी ला सकता है। अब समय आ गया है।2027 में सबको साथ लेकर ब्राह्मण समाज अपनी ताकत दिखाए और शान्ति पूर्ण क्रान्ति के साथ इस सरकार को सत्ता से बेदखल करे।समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रजनीकांत पाण्डेय ने कहा कि पण्डित हरिशंकर तिवारी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। चिल्लूपार ही नहीं वरन पूरे पूर्वांचल को पिछड़ा कहा जाता था। हरिशंकर तिवारी ने इस क्षेत्र के माथे पर लगे पिछड़ेपन के कलंक को मिटाया। उनकी सोच थी कि क्षेत्र का विकास उसके शैक्षिक,तकनीकी पिछड़ेपन को दूर करने के साथ किसान व स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत हों। एक मजबूत राजनीतिक नेतृत्व को सबसे पहले इसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसीलिए पण्डित हरिशंकर तिवारी ने पढ़ाई,दवाई, सिंचाई के साथ परिवहन व्यवस्था को काफी मजबूत किया। पूरे क्षेत्र में सड़कों,अस्पतालों, नलकूपों और विद्यालयों का जाल बिछाया। शाश्वत अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व मंत्री नकुल दूबे ने स्व. पण्डित हरिशंकर तिवारी के पद चिन्हों पर चलते हुए आगामी चुनावों में भाजपा सरकार को हटाने का सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज से आह्वान किया। समारोह को पूर्व सभापति विधान परिषद गणेश शंकर पाण्डेय, नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री विरेंद्र मिश्र,विधायक सगड़ी डा. एच एन सिंह पटेल, विधायक डुमरियागंज सईदा खातून, प्रेम शंकर मिश्र एडवोकेट ने भी संबोधित किया। चिल्लूपार है के पूर्व विधायक विनयशंकर तिवारी ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत तथा पूर्व सांसद भीष्मशंकर तिवारी ने आभार व्यक्त किया। संचालन डा सुधीर शुक्ल ने किया।समारोह के पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने स्व. पण्डित हरिशंकर तिवारी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राकेश पाण्डेय, पूर्व प्रमुख राजबहादुर सिंह, चन्द्रभान मिश्र, मनुरोजन यादव, रामदरश विद्यार्थी, ज्ञानवेंद्र मिश्र आदि सहित दर्जनों लोगों ने नेता प्रतिपक्ष, मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Comments
Post a Comment