मच्छर के प्रकोप का समाधान नहीं हुआ तो आर पार की लड़ाई - यादवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह
धस्की, गोरखपुर। बारिश के पानी से जल जमाव होने से जानलेवा मच्छरों प्रकोप बढ़ गया है,वहीं कई सौ एकड़ खेत में जलमग्न हुआ है।कौड़ीराम ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धस्की में नहर बनने एवं बारिश पानी के निकासी का समाधान नही होने से सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गया है। धस्की के स्थानीय किसान उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी एवं नहर विभाग को प्रार्थना पत्र देकर जलजमाव का समाधान के लिए निवेदन किए है,परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।कुछ दिन पूर्व नहर विभाग से अधिकारी एवं कर्मचारी समस्या के समाधान के लिए निरिक्षण किया था,लेकिन अभी कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया।जलजमाव एक महिना से ज्यादा होने से अब जानलेवा मच्छर तेजी से उत्पन्न हो रहे है।वहीं कौड़ीराम गोला मार्ग स्थित धस्की मे यादवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह का आवास है जो पूरा मकान मच्छरों ने अतिक्रमण कर लिया है और पूरे परिवार के लोग दहशत में जीवन यापन कर रहे है।श्री सिंह ने बताया कि सम्बंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान के लिए अवगत कराया गया है,परन्तु अभी तक कुछ भी समाधान नहीं हो पाया है।यादवेंद्र सिंह ने बताया कि यदि इन जानलेवा मच्छरों से मेरे या मेरे परिवार के लोग बिमारियों से ग्रसित होंगे तो पूरी जिम्मेदारी सम्बंधित अधिकारियों की होगी।
Comments
Post a Comment