कौडीराम चौकी प्रभारी अश्वनी चौबे ने उसके परिजनों से मिलाया




कौडीराम,गोरखपुर।बांसगांव थाना के कौड़ीराम चौकी के अंतर्गत ग्राम सभा धस्का निवासी
जयप्रकाश यादव संध्या यादव की पुत्री अमृता यादव उम्र 7 वर्ष धस्का निवासी है जो दिन में कहीं खो गई उसके घर वाले इधर-उधर खोजें जब कहीं उसका पता नहीं चला उसकी माता संध्या यादव रोती हुई कौड़ीराम चौकी पर गई गुम हो जाने की सूचना चौकी प्रभारी अश्वनी चौबे को दी तब चौकी इंचार्ज अश्वनी चौबे अपने कांस्टेबल मनोज दूबे और अन्य हमराहियों  के साथ गुमशुदा बच्ची को खोजने निकल गए।काफी देर तक बच्ची को खोजने का प्रयास किए।और उनको सफलता हाथ लगी।उन्होंने बच्ची के परिजनों को चौकी पर बुलाकर  सौप दिया। बच्ची के मिलते ही उसकी मां को बच्ची के मिलने का खुशी का ठिकाना न रहा।
बच्ची के परिजनों ने कौड़ीराम चौकी प्रभारी अश्वनी चौबे और उनकी पूरी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

कौड़ीराम चौराहे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी का भव्य स्वागत

मलौली मंदिर मे नंदी महाराज जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विशाल एवं भंडारे के साथ किया जाएगा

मच्छर के प्रकोप का समाधान नहीं हुआ तो आर पार की लड़ाई - यादवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह