बिजली विभाग की लापरवाही से भुगत रहे किसान
शाट सर्किट से आग लगने से सात विस्वा फसल जलकर खाक
गोला गोरखपुरI गोला तहसील क्षेत्र में जानीपूर् के भूअहिया उरुवा क्षेत्र के भवानीगढ़, बड़हलगंज ब्लाक क्षेत्र के डौनाडीह गांव के बिजली से हो रहे शार्ट सर्किट से किसानों के फसल खेत में लगी जलकर खाक हो गई है Iखेत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गयी। जिससे लगभग डौनाडीह गांव का बड़हलगंज के सात विस्वा गेहूं की तैयार फसल जलकर खाक हो गई। वही जयपुर के भूअहिया टोला में आग लगने से लगभग एक एकड़ फसल जल गई I उरुवा थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ में लगभग एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई Iग्रामीणों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जब कि सोमवार को तेज पछुआ हवा चल रहा था। सोमवार को दोपहर में 11:00 जानीपूर् करीब 1:00 बड़हलगंज के तुलसीपुर में उरुवा बाजार थाना के भवानीगढ़ में 12:00 बजे बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों को भुगतना पड़ रहा है I खेत में लगे टेढ़े पोल पर जर्जर हालत में लटक रहे ढीले 11 हजार वोल्ट के तार शाट सर्किट से बड़हलगंज के डोनादीहै गांव के जगदीश निषाद व मिश्री यादव के खेत में गेहूं की फसल में आग लगने से करीब सात विस्वा फसल जल गया। पछुआ तेज हवा के चलते गांव वालों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए आग पर समय रहते काबू पा लिया। जिससे एक बड़ा हादसा समय रहते टल गया।
Comments
Post a Comment