कौड़ीराम क्षेत्र का नाम रोशन किया नरसिंह पासवान
कौड़ीराम, गोरखपुर।कौड़ीराम का नाम रोशन किया नरसिंह पासवान यह ग्राम सभा टीकर कौड़ीराम जिला गोरखपुर के निवासी नर्सिंग पासवान पुत्र विजय श्री विजय पासवान ग्लेन मार्क स्कूल के छात्र हैं वह अपने कठोर परिश्रम के दम पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कोच बिहारमें सिलेक्ट हुए यह बहुत ही गौरव की बात है आगे चल के लिए यह देश के लिए खेलेंगे और देश की सेवा करेंगे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार पांडे पत्रकार ने बहुत ही आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि हमारे विद्यालय के तमाम छात्र जो काफी ऊंचे पदों पर आसक्त हो चुके हैं और विद्यालय की गरिमा को बढ़ा रहे हैं
Comments
Post a Comment