अनियंत्रित बाइक सवार खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत एक घायल

 गोला गोरखपुरI गोला थाना क्षेत्र के ककरही पडोली मार्ग पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित बाइक सवार ने मारी टक्कर एक की मौत दो घायल Iप्राप्त विवरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के बराव निवासी धूवनारायण प्रजापति पुत्र रामवृक्ष 55 वर्षीय अपने परिवार के साथ मंगलवार को शाम करीब 6:30 बजे मंदिर में पूजा करने जा रहे थेI अभी वह ककरही पडोली मार्ग पर पहुंच ही रहे थे ,कि अचानक अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दियाI जिससे मौके पर धूप नारायण की मौत हो गईI वहीं हेमा 17 वर्षीय परिवार के घायल हैं Iग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले आया गयाI जहां घायलों का उपचार चल रहा है I घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लियाIवही परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है I

Comments

Popular posts from this blog

कौड़ीराम चौराहे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी का भव्य स्वागत

मलौली मंदिर मे नंदी महाराज जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विशाल एवं भंडारे के साथ किया जाएगा

मच्छर के प्रकोप का समाधान नहीं हुआ तो आर पार की लड़ाई - यादवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह