इंडिया गठबंधन की बैठक कौड़ीराम में संपन्न
कौड़ीराम ,गोरखपुर। इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी व अन्य दलों के संगठन पदाधिकारी की बैठक कौड़ीराम के मैरिज हाल में आयोजित किया गया जिसमें भाजपा को हराने तथा बूथ पर वोट बढ़ाने की समस्त रणनीति पर विचार गोष्ठी भी हुआ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा को इस क्षेत्र से मुक्त करने के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री सत्यनारायण पटेल थे जिला प्रभारी उपाध्यक्ष श्री केशव चंद्र यादव, अमरिंदर प्रसाद मल्ल, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान एवं बृजेश कुमार गौतम दोनों लोग संयुक्त रूप से थे। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में देवेंद्र निषाद महरा, जिला उपाध्यक्ष तौकीर आलम संदीप गोरखपुरी ,श्री एसपी सिंह अवधेश यादव ,पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद , विक्रांत साहनी, गोपाल पांडे दूधनाथ मौर्य, रामनिरंजन यादव, डॉ रवि शंकर राय विक्रमादित्य ,सत्येंद्र कुमार निषाद ,गब्बू प्रजापति , धनंजय सिंह रम्भु पासवान ,अजय कनौजिया राजेश पांडे, यदुवंश यादव ,रामबचन यादव, वीरपाल कनौजिया ,महिमा गौतम ,अखिलेश यादव ,अफजाल अंसारी रामानंद साहनी , जितेंद्र कुमार,सविता राय, जय प्रकाश यादव विंध्याचल यादव ,लल्लन यादव हरिशंकर पांडे, बलराम यादव ,रामेश्वर मौर्य, रवि प्रताप यादव, शिवकुमार दुबे मृत्युंजय पांडे ,अरविंद यादव ,विपिन मिश्रा, सुभाष चंद्र दास ,अभिनंदन द्विवेदी, राम नगीना , हर सेवक त्रिपाठी हजारीलाल जयसवाल, बद्री विशाल शुक्ला आचार्य शंकर प्रसाद ,अनिरूध कुमार ,राकेश यादव ,राजेश तिवारी, नवीन सिन्हा, डॉभानु प्रताप सिंह छोटेलाल, राजभर जीत बंधन प्रसाद धनंजय सिंह आदि समस्त भारी संख्या में सभी पदाधिकारी उपस्थित थे
Comments
Post a Comment