कौड़ीराम में एन के ईलेक्ट्रीक ई बाइक शोरूम खुलने से यहां के लोगों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी-राकेश कुमार पांडे




 कौड़ीराम प्रतिनिधिके अनुसार सिध्दीविनायक मैरिज हॉल के बगल में एन के ईलेक्ट्रीक ई बाइक शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कौड़ीराम व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री विनय सेठ एवं विशिष्ट अतीथि श्री राकेश कुमार पाण्डेय श्री गंगासागर पांडे एवं संतोष त्रिपाठी के द्वारा हुआ एजेंसी के प्रोपराइटर धीरज कसौधन ने बताया की बाइक की खरीद पर नगद लेन पर एक सीमित समय तक हाई स्कूल की मार्कशीट पर 10000 की छूट मिलेगी इस एजेंसी को खोलने से ग्रामीण वासियों को गोरखपुर नहीं जाना पड़ेगा यही उन्हें इलेक्ट्रॉनिक बाइक मिल जाएगी जिससे उनके आवागमन में सुविधा होगी प्रोपराइटर धीरज  ने बताया कि हमारे पास 50000 से लेकर 90000 की रेंज की बाइक उपलब्ध है।उद्घाटन के अवसर पर  बाइक शोरूम पर कीमत की जानकारी के लिए भीड़ लगी रही।

Comments

Popular posts from this blog

कौड़ीराम चौराहे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी का भव्य स्वागत

मलौली मंदिर मे नंदी महाराज जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विशाल एवं भंडारे के साथ किया जाएगा

मच्छर के प्रकोप का समाधान नहीं हुआ तो आर पार की लड़ाई - यादवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह