बांसगांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
बांसगांव थाना क्षेत्र के मोहन बैदोली गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग का एक अज्ञात व्यक्ति ने पीटकर किया हत्या,
गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के मोहन बैदोली गांव में 75 साल के रामकिशुन की गांव के एक व्यक्ति ने पीट कर हत्या कर दी। पति को बचाने गई पत्नी करमदानी को भी मनबढ़ों ने घायल कर दिया। थानाध्यक्ष बांसगांव ने बताया कि मोहन बैदोली में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक बुजुर्ग की हत्या करने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के क्रम में पता चला कि रामनयन अपने घर के बाहर सोये हुए थे और कुछ दूरी पर ही उनकी पत्नी करमदानी भी सोयी थी। रात्रि करीब 12:30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से रामकिशुन पर हमला कर दिया गया। बीच बचाव में आयी पत्नी करमदानी को भी चोटें आयीं। अवाज सुनकर परिजन के आ जाने पर आरोपी भाग गया। परिजन रामकिशुन व करमदानी को सीएचसी बांसगांव ले गए। जहां पर डाक्टरों ने रामकिशुन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Comments
Post a Comment