Posts

कौड़ीराम चौराहे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी का भव्य स्वागत

Image
कौड़ीराम,गोरखपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय राय का कौड़ीराम चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस नेता अभिषेक राय गांधी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लादकर उनका जोरदार अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गोरखपुर प्रवास पर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनका हालचाल जाना। इसके बाद वे स्व. पंडित हरिशंकर तिवारी की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु बड़हलगंज के लिए रवाना हुए। रास्ते में कौड़ीराम चौराहे पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। प्रदेश अध्यक्ष ने रामबचन राय से भी कुशलक्षेम पूछा और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। इसके उपरांत वे बड़हलगंज रवाना हो गए। स्वागत कार्यक्रम में रामबचन राय, धनंजय सिंह, विजय राय विक्कू, राकेश दूबे, सुशील दूबे, अनुराग पाण्डेय, रामवचन दास, हरसेवक राम त्रिपाठी, गोपाल पाण्डेय, सुनील सिंह, रामहरि राय, पंकज राय, प्रभाकर राय सहित बड़ी संख्या ...

कौड़ीराम में विद्युत बिल जमा की कमी पर नाराजगी

Image
 कौड़ीराम: 27 अगस्त 2024 को प्रबन्ध निदेशक महोदय ने गोरखपुर जिले की विद्युत राजस्व वसूली की समीक्षा की। इस समीक्षा में विद्युत वितरण खण्ड कौड़ीराम का राजस्व अत्यंत कम पाए जाने पर उच्चाधिकारियों द्वारा घोर नाराजगी व्यक्त की गई।  समीक्षा के अनुसार, बांसगांव तहसील में केवल 5 प्रतिशत उपभोक्ता ही विद्युत बिल जमा कर रहे हैं, जो प्रदेश में न्यूनतम है। इसी प्रकार, गगहा क्षेत्र में 7 प्रतिशत, और सेमरा, नेतवार पट्टी, जिस्तवलिया, पटना, पिड़हनी जैसे अन्य क्षेत्रों में भी 5 प्रतिशत उपभोक्ता ही अपने विद्युत बिल जमा कर रहे हैं। कम राजस्व प्राप्ति के कारण बिजली आपूर्ति की समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। इस संदर्भ में सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने निकटतम विभागीय कैश काउंटर, जन सेवा केंद्र या अन्य माध्यमों से शीघ्रता से अपना विद्युत बिल जमा करें। अधिशासी अभियन्ता

मलौली मंदिर मे नंदी महाराज जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विशाल एवं भंडारे के साथ किया जाएगा

कौड़ीराम,गोरखपुर। मलौली स्थित बाबा गुरु महेश्वर नाथ मंदिर मैं आगामी 15 अगस्त को नंदी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।छोटेलाल मिश्र ने बताया कि 13 अगस्त दिन मंगलवार को पूजन एवं 14 अगस्त दिन बुधवार को रामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ एवं 15 अगस्त  दिन गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे नंदी महाराज जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसका समापन विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन बाबा सोमनाथ गिरी के निर्देशन में किया जाएगा जिसमें सभी क्षेत्रवासियों को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है। जिसमें सहगौरा के कौशल राम तिवारी, गुरमी गांव के गिरीश राम त्रिपाठी, संदीप राम त्रिपाठी, प्रिंस राम त्रिपाठी, अंकित राम त्रिपाठी ,सोनू राम त्रिपाठी, आदित्य राम त्रिपाठी, अभिषेक  राम त्रिपाठी, छोटेलाल मिश्रा एवं मलौली गांव के राजन श्रीवास्तव कमलेश वर्मा, करण चौधरी, रमेश चौधरी और प्रचिन चौधरी सहित दर्जनों लोगों का विशेष सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है ।

अपने विचारों से कभी समझौता नहीं किया पं. हरिशंकर तिवारी: माता प्रसाद पाण्डेय

Image
 गोला गोरखपुरI चिल्लूपार के विकास व यहां के लोगों के हकों की लड़ाई लड़ने वाले पं.हरिशंकर तिवारी सादगी और कर्मठता की मिसाल थे। उन्होंने अपने विचारों से कभी भी समझौता नहीं किया। सत्ता में आकर उन्होंने चिल्लूपार सहित पूरे प्रदेश के लोगों,किसानों और नौजवानों की भलाई के लिए काम किया। इसीलिए उनके संस्मरण और आदर्श को हम सभी धरोहर के रूप में अपने दिलों में संजोए हुए हैं। यह विचार सोमवार को नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज बड़हलगंज के प्रांगण में आयोजित पण्डित हरिशंकर तिवारी की 88 वीं जयंती समारोह को बतौर अध्यक्ष सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने व्यक्त किया।पण्डित हरिशंकर तिवारी के समकक्ष नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने पण्डित जी के तमाम संस्मरण सुनाते हुए कहा कि हरिशंकर तिवारी  ने कभी भी अपने विचारों से समझौता नहीं किया।वे सभी को सम भाव से देखते थे। कभी भी जातीय आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। जुर्म के खिलाफ सदैव खड़े रहे।किन्तु आज की सरकारें जातीय विद्वेष फैला रही हैं। प्रदेश में जातीय खासकर ब्राह्मण उत्पीड़न जोरों पर है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण ही समाज...

मच्छर के प्रकोप का समाधान नहीं हुआ तो आर पार की लड़ाई - यादवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह

Image
धस्की, गोरखपुर। बारिश के पानी से  जल जमाव होने से जानलेवा मच्छरों प्रकोप बढ़ गया है,वहीं कई सौ एकड़ खेत में जलमग्न हुआ है।कौड़ीराम ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धस्की में नहर बनने एवं बारिश पानी के निकासी का समाधान नही होने से सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गया है। धस्की के स्थानीय किसान उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी एवं नहर विभाग को प्रार्थना पत्र देकर जलजमाव का समाधान के लिए निवेदन किए है,परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।कुछ दिन पूर्व नहर विभाग से अधिकारी एवं कर्मचारी समस्या के समाधान के लिए निरिक्षण किया था,लेकिन अभी कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया।जलजमाव एक महिना से ज्यादा होने से अब जानलेवा मच्छर तेजी से उत्पन्न हो रहे है।वहीं कौड़ीराम गोला मार्ग स्थित धस्की मे यादवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह का आवास है जो पूरा मकान मच्छरों ने अतिक्रमण कर लिया है और पूरे परिवार के लोग दहशत में जीवन यापन कर रहे है।श्री सिंह ने बताया कि सम्बंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान के लिए अवगत कराया गया है,परन्तु अभी तक कुछ भी समाधान नहीं हो पाया है।यादवेंद्र सिंह ने बताया कि यदि इन जानलेवा मच्छरों स...

पति की मौत के बाद बड़े बेटे की भी डूबने से हो गयी मौत

भीम दुबे/पुर्वांचल प्रेस  बांसगांव। एक साल पहले बीमारी से हुई पति की मौत के सदमें से पत्नी अभी उबर भी नहीं पाई थी कि वृहस्पतिवार को बरसाती नाले में 16 वर्षीय पुत्र की डूबकर हुई मौत से विधवा पर मानो बिपत्ती का पहाड़ टूट पड़ा। बेसहारा विधवा विंध्यवासिनी को शासन और प्रशासन से आर्थिक मदद की दरकार है।          मालूम हो कि वृहस्पतिवार को बांसगांव थाना क्षेत्र के कुचैटा गांव के समीप बाढ़ के पानी से ऊफान पर बह रहे करमहिया नाले में नहाते समय गांव के ही 11 वीं के छात्र 16 वर्षीय प्रिंस मौर्य की डूबकर मौत हो गयी। प्रिंस की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मां विंध्यवासिनी की चीत्कार से ग्रामीणों में हाहाकार मच गयी। पर सभी लोग विधाता के आगे बेबस और लाचार थे।          बताते चलें कि एक वर्ष पूर्व प्रिंस के पिता कपिल मौर्य 43 वर्ष की उम्र में ही किडनी की बीमारी के शिकार हो गये। उनके इलाज में परिवार आर्थिक रूप से टूट गया। फिर भी कपिल को बचाया न जा सका। कपिल के असमायिक निधन से सदमें की शिकार उनकी विधवा विंध्यवासिनी पर दो बेटों एवं एक बेटी के भरण पोषण औ...

विद्युत उपकेंद्र कौड़ीराम में नवागत जेई अरुण गौतम ने पदभार ग्रहण किया.

Image
कौड़ीराम गोरखपुर। निर्वाण टाइम्स (अजय प्रकाश सिंह)  बता दे की अरुण गौतम मूलतः आगरा जिले के रहने वाले है, इसके पहले ये मझगवां विद्युत उपकेंद्र पर तैनात थे. इन्होने बताया की पदभार ग्रहण करने के बाद वे सबसे पहले बिजली से जुड़ी समस्याएं जैसे कम वोल्टेज का आना पुराने पोल एवं जर्जर तार एवं क्रॉसआरम इत्यादि समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाएगा साथ ही आमजन के सहयोग से पूरे क्षेत्र मे सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की जाएगी |अपने उपभोक्ताओं से उन्होंने आग्रह भी किया की सभी उपभोक्ता अपने बिजली के बिलों को समय से भुगतान करें अगर उपभोक्ता के बिल में कोई भी गड़बड़ी हो तो उसको तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाएगा और उसका पूरा सहयोग किया जाएगा और उन्होंने अंत में कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा की क्षेत्र में सुचार रूप से बिजली आपूर्ति की जाए